#MeToo: बदतमीजी पर सुहेल सेठ को मॉडल ने ऐसे सिखाया था सबक

सुहेल सेठ पर अब तक यौन उत्पीड़न के कई आरोप लग चुके हैं. अब एक मॉडल ने बताया कि उसने किस तरह सुहेल को सबक सिखाया था.

Advertisement
सुहेल सेठ सुहेल सेठ

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

कॉरपोरेट वर्ल्ड और सेलिब्रिटी के लिए पीआर और इमेज बिल्डिंग का काम करने वाले सुहेल सेठ पर हाल ही में नताशा राठौर (Natashja Rahtore) और इरा राठौर ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. अब पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट मॉडल डिएंड्रा सोरेस ने भी उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दास्तां लोगों से साझा की है. घटना कुछ साल पहले की है जब वह दिल्ली में फैशन वीक के बाद एक "आफ्टर पार्टी" में शामिल हुई थीं.

Advertisement

मॉडल ने लिखा, "कुछ साल पहले मैं दिल्ली में ब्राइडल फैशन वीक के लिए गई थी. हमारे होटल के बार में एक आफ्टर पार्टी रखी गई थी. हम वीआईपी सेक्शन में थे, जहां फैशन की दुनिया से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे." मॉडल ने पोस्ट में पूरी घटना को विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया कि किस तरह तब सुहेल ने उनके साथ बदतमीजी की थी. हालांकि मॉडल ने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने भद्दी हरकत के बाद उनको अच्छा सबक सिखाया था.

बताते चलें कि सुहेल सेठ के ख‍िलाफ महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने के मामले में अब तक चार आरोप सामने आए हैं. इनमें से एक मामला तब का है जब मह‍िला की उम्र महज 17 साल थी.

#MeToo: सुहेल सेठ पर आरोप, जबरदस्ती Kiss किया, कमरे में बुलाया

Advertisement

10 अक्टूबर को दोपहर में फिल्म मेकर नताशा राठौर ने व्हाट्सएप्प मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्व‍िटर पर पोस्ट किया. उन्होंने ल‍िखा, "ये प‍िछले साल ये हादसा गुड़गांव में हुई थी. सुहेल ने गलत तरीके से मुझे छूने की कोश‍िश की. मैंने सुहेल सेठ को फटकार लगाई. उनसे मेरी मुलाकात मेरे बॉस के जर‍िए हुई थी."

उन्होंने कहा, "मैं उनसे बात करूं, पहली मुलाकात के बाद उन्होंने मुझे आइसक्रीम पार्लर चलने को कहा था. मेरे कई बार मना करने के बाद भी वो मुझे कार में लेकर गए. मैं उनकी कार में बैठी थी लेकिन वो मुझे घर ले गए. अपने साथ हुए हादसे की पूरी ड‍िटेल और सुहेल के मैसेज का स्क्रीन शॉट उन्होंने सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है."

पढ़िए क्या है पूरा मामला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement