भूकंप के बाद नेपाल की मुश्किल बढ़ाएगी बारिश

भीषण भूकंप से तबाह नेपाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार के बाद रविवार को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी दौरान मौसम विभाग ने नेपाल में भारी बारिश का अनुमान जताया है. रविवार शाम नेपाल में तेज बारिश आई भी है जिसके कारण एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.

Advertisement

aajtak.in

  • काठमांडू,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

भीषण भूकंप से तबाह नेपाल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार के बाद रविवार को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसी दौरान मौसम विभाग ने नेपाल में भारी बारिश का अनुमान जताया है. रविवार शाम नेपाल में तेज बारिश आई भी है जिसके कारण एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय मौसम विभाग के मौसम भविष्यवाणी केंद्र ने अनुमान जताया है कि नेपाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.’ इसमें कहा गया है, ‘27 अप्रैल और 28 अप्रैल को मौसम खराब रहने की ज्यादा संभावना है और खासकर नेपाल के पूर्वी हिस्से में यह ज्यादा खराब रह सकता है.’ बयान में काठमांडू के लिए भी ऐसे ही मौसम का अनुमान जताया गया है. इसमें कहा गया है कि ऐसे मौसम के लिए एहतियात के कदम उठाए जाएं और कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी आशंका है.

Advertisement

बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन दिनों में भारी बारिश से लेकर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इसने कहा कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी अगले दो-तीन दिनों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

मंत्रालय ने बयान में कहा है कि आज दिन में 12 बजकर 39 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था. बयान में कहा गया है कि भूकंप को उत्तरी और मध्य भारत में भी महसूस किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके झटके को महसूस किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement