टीवी शो 'मेरे साईं' का सदस्य मिला कोरोना पॉजिटिव, बंद हुई शूटिंग

फिल्म में शामिल एक्टर तुषार दल्वी ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते वक्त बताया कि कास्ट के कोरोना संक्रमित होने का कितना असर हो रहा है.

Advertisement
मेरे साई सीरियल मेरे साई सीरियल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई सारे प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जिनकी शूटिंग दोबारा से शुरू कर दी गई थी. मगर इसी बीच सोनी टीवी के सीरियल मेरे साई पर बड़ी आफत आ गई. सीरियल की कास्ट में शामिल एक मैंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. करीब 100 दिन बाद इस शो की शूटिंग हुई थी. मगर शूटिंग शुरू होने के साथ ही खत्म हो गई. शो की सभी कास्ट को सेल्फ क्वारनटीन होने के लिए कहा गया है.

Advertisement

फिल्म में शामिल एक्टर तुषार दल्वी ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते वक्त बताया- इस खबर ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया. मगर टीम के लोग काफी को-ओपरेटिव हैं. शूट को फिलहाल 7 जुलाई तक के लिए रोक दिया गया है. मैं इसे इतना सरप्राइजिंग भी नहीं मानूंगा. हर आदमी को इसके लिए तैयार होना है क्योंकि ये किसी को भी हो सकता है. बस हम लोगों के लिहाज से देखा जाए तो ये थोड़ा ज्यादा जल्दी हो गया.

विंदु संग लाइव आए सिद्धार्थ शुक्ला, फैन्स ने जमकर बरसाया प्यार, Video

क्योंकि सास भी कभी बहू थी: 3 एक्टर्स ने किया मिहिर का रोल, मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अमर उपाध्याय

जैसे ही हमें मामले के बारे में पता चला हम सभी ने खुद को सेल्फ क्वारनटीन कर लिया. एक्टर ने कहा कि वे घर पर हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. टीम के बाकी मेंबर्स भी ठीक हैं और वे लोग जल्द से जल्द वापस शूटिंग स्टार्ट करेंगे.

Advertisement

ठीक हो रहा क्रू मेंबर

तुषार ने कहा कि वो मौजूदा समय के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं पर उनके घरवाले जरूर उन्हें लेकर फिक्रमंद हैं. जिस शख्स को कोरोना हुआ है वो अभी आराम करेगा. फिलहाल वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement