विनोद खन्ना की यादगार फिल्मों के 6 नगमे

हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना का आज जन्मदिन है. अपने वक्‍त के हंक माने जाने वाले इस एक्‍टर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्‍में दी. इस एक्‍टर की यादगार फिल्मों के यह हैं 6 नगमे.

Advertisement
Actor Vinod Khanna Actor Vinod Khanna

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना का आज जन्मदिन है. अपने वक्‍त के हंक माने जाने वाले इस एक्‍टर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्‍में दी. इस एक्‍टर की यादगार फिल्मों के यह हैं 6 नगमे.

1. फिल्मः मेरा गांव, मेरा देश, डायरेक्टरः राज खोसला
मार दिया जाए, या छोड़ दिया जाए....

2. फिल्मः मेरे अपने, डायरेक्टरः गुलजार
कोई होता, जिसको अपना, हम अपना कह लेते यारों....

Advertisement

3. फिल्मः मुकद्दर का सिकंदर, डायरेक्टरः प्रकाश मेहरा
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार क्या कीजे....

4. फिल्म- लहू के दो रंग, डायरेक्टरः महेश भट्ट
चाहिए थोड़ा प्यार, थोड़ा प्यार चाहिए....

5. फिल्मः कुर्बानी, डायरेक्टरः फिरोज खान
हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे, मरने वाला कोई जिंदगी चाहता हो जैसे...

6. फिल्मः दयावान, डायरेक्टरः फिरोज खान
आज फिर तुमपे प्यार आया है, बेहद और बेशुमार आया है....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement