प्रद्युम्न केस: SIT के 4 सदस्यों से CBI की पूछताछ, स्कूल मैनेजमेंट का नंबर अगला

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में सीबीआई की रडार पर आए हरियाणा पुलिस की SIT के चार सदस्यों से आज पूछताछ हुई है. SIT के चारों सदस्यों से पूछा गया कि किसी आधार पर बस कंडक्टर अशोक कुमार की गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस के पास उसके खिलाफ क्या-क्या सबूत हैं.

Advertisement
कत्ल के आरोप में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार कत्ल के आरोप में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार

मुकेश कुमार / मुनीष पांडे / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में सीबीआई की रडार पर आए हरियाणा पुलिस की SIT के चार सदस्यों से आज पूछताछ हुई है. SIT के चारों सदस्यों से पूछा गया कि किसी आधार पर बस कंडक्टर अशोक कुमार की गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस के पास उसके खिलाफ क्या-क्या सबूत हैं.

Advertisement

इसके साथ ही सीबीआई की टीम छात्र की गिरफ्तारी के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट और स्टाफ से भी पूछताछ करने वाली. सीबीआई को शक है कि इस वारदात के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने मौका-ए-वारदात पर पुलिस के पहुंचने से पहले सबूतों से छेड़छाड़ की थी. इतना ही नहीं बाद में कुछ पुलिस अफसरों ने भी इसमें उनका साथ दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की नजरें स्कूल मैनेजमेंट के कुछ चाहने वालों पर भी टिकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इस वारदात के कुछ देर बाद स्कूल की तरफ से कुछ रसूखदार नेताओं और बड़े पुलिस अफसरों को फोन किया गया था. इस बात के पुख्ता सबूत भी मिले हैं. इसके बाद हत्याकांड से जुड़ी अहम सबूतों से छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है.

इससे पहले सीबीआई जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि कुछ पुलिस अफसरों ने जानबूझकर कई सबूतों छेड़छाड़ किए. इसके साथ ही सुनियोजित तरीके से बस कंडक्टर को दोषी ठहराने के लिए कहानी बनाई गई. उसके खिलाफ सबूत तैयार किए गए. शक के घेरे में आए इऩ पुलिसकर्मियों के कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई है. उनसे ही आज पूछताछ भी हुई है.

Advertisement

यहां तक की ये बात भी सामने आई है कि पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक कुमार को जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया था. यहां तक कि अशोक कुमार से सादे कागज पर दस्तख्त भी ले लिए गए थे. उसने दबाव में आकर मीडिया में कहा था कि उसने प्रद्युम्न की हत्या की है. हालांकि, डीजीपी ने कहा था कि इस केस की पुलिस जांच में कोई खामी नहीं है.

बताते चलें कि सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को पलटते हुए रेयान स्कूल के ही 11वीं छात्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. सीबीआई की थ्योरी पुलिस की थ्योरी से पूरी तरह अलग है. इसमें प्रद्युम्न ठाकुर के हत्या का आरोपी 11वीं के एक छात्र को बताया गया है, जिसने स्कूल बंद कराने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement