भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बना गए 19 साल के मेहदी

अनुभव के नाम पर फिसड्डी मेहदी हसन मिराज भारत के खिलाफ एक दिलचस्प रिकॉर्ड बना गए.

Advertisement
मेहदी हसन मेहदी हसन

विश्व मोहन मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

अनुभव के नाम पर फिसड्डी मेहदी हसन मिराज भारत के खिलाफ एक दिलचस्प रिकॉर्ड बना गए. हैदराबाद टेस्ट से पहले महज चार टेस्ट में खेले इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने जिस जुझारुपन का परिचय दिया वह तारीफ के काबिल है. जानिए मेहदी ने कौन सा कीर्तिमान बना डाला-

भारत के खिलाफ सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाया
मेहदी हसन ने 51 रन बनाए. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 10 रन था. भारत के खिलाफ 19 वर्ष 109 दिन में अर्धशतक पूरा करने वाले वे सबसे कम उम्र के बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए. मेहदी से पहले सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने का कारनामा नफीस इकबाल ने 2004 में ढाका में किया था. नफीस ने 54 रन बनाए थे. उस वक्त नफीस की आयु 19 साल 316 दिन थी. नफीस मौजूदा बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के बड़े भाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement