J-K: महबूबा सरकार में इन विधायकों ने ली शपथ

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने को लेकर लंबे समय से चला आ रहा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके  साथ 25 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ लिया.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन रही हैं महबूबा जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बन रही हैं महबूबा

मोनिका शर्मा

  • श्रीनगर,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने को लेकर लंबे समय से चला आ रहा इंतजार सोमवार को खत्म हो गया. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके  साथ 25 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ लिया.

महबूबा मुफ्ती प्रदेश की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.

महबूबा सरकार में जो मंत्रीपद संभालेंगे, उनकी लिस्ट इस तरह हैः
1. डॉ. निर्मल सिंह, बिलवार से बीजेपी विधायक, पूर्व सरकार में उपमुख्‍यमंत्री
2. अब्‍दुल रहमान वीरी, पीडीपी संस्‍थापकों में से एक, बिजबेहरा से हैं विधायक, पूर्व सरकार में बागवानी और हाजी मंत्री
3. चंद्र प्रकाश गंगा, बीजेपी विधायक, पूर्व सरकार में उद्योग और वाणिज्‍य मंत्री
4. लाल सिंह, बीजेपी विधायक, पूर्व सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा मंत्री
5. चौधरी जुल्फिकार अली, पीडीपी विधायक, पूर्व सरकार में उपभोक्‍ता मंत्री
6. नईम अख्‍तर, पीडीपी विधायक
7. अब्‍दुल गनी कोहली, कालाकोट से बीजेपी विधायक
8. सज्‍जाद लोन, पीपुल्‍स कॉन्‍फ्रेंस के प्रमुख
9. अब्‍दुल हक खान, पीडीपी विधायक
10. बलि भगत, बीजेपी विधायक 11. आसिया नक्काश, पीडीपी नेता
12. शेरिंग दोरजे
13. हसीब द्राबू
14. सईद बशरत अहमद बुखारी
15. चौधरी लाल सिंह, बीजेपी विधायक
16. सुनील कुमार शर्मा, बीजेपी विधायक
17. प्रिया सेठी, बीजेपी विधायक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement