CM महबूबा बोलीं- वादा है, घाटी में अमन के बाद हटाएंगे AFSPA

फ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम क्रूर कानून को हटा देंगे.

Advertisement
शांति स्थापित होने पर अफ्सपा (AFSPA) हटाए जाएंगे शांति स्थापित होने पर अफ्सपा (AFSPA) हटाए जाएंगे

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि शांति स्थापित होने पर अफ्सपा (AFSPA) हटाए जाएंगे. मुफ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम क्रूर कानून को हटा देंगे.

महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि जो युवा गुम हो चुके हैं और चरमपंथी संगठन ज्वाइन करना चाहते हैं उन्हें पुलिस को वापस लाना चाहिए. मुफ्ती ने कहा कि एनकाउंटर में मार देने के बजाय उन्हें वापस लेकर आना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे वापस आएं.

Advertisement

कश्मीर में बीते काफी वक्त से तनाव का माहौल है और कई तरह के प्रतिबंध लंबे वक्त से जारी है. बुरहान वानी की मौत के बाद से तनाव बढ़ गया था और हिंसा की घटनाएं हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement