आपने बिल्कुल सही सुना है. बॉलीवुड की बोल्ड बेब मेघना नायडू फिर से वापसी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 'फीयर फैक्टर' के भारतीय वर्जन 'खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था. उन्हें उनके गाने 'कलियों के चमन' के लिए पहचाना जाता है.
अब वह 'क्या कूल हैं हम-3' के साथ आ रही हैं और फिल्म में शक्ति कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. शक्ति कपूर फिल्म में तुषार कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं जो आशिकमिजाज है. सूत्रों ने खुलासा किया है कि फिल्म में उनकी दो बीवियां होंगी और मेघना उनमें से एक होगी. दोनों में काफी तनातनी देखने को मिलेगी. फिल्म में तुषार कपूर के अलावा आफताब शिवदासानी और कृष्णा अभिषेक भी हैं.
aajtak.in