एनकाउंटर करना गलत, सजा का ऐलान कोर्ट से होना चाहिए: तथागत रॉय

मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए और अंत में कोर्ट द्वारा आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उनका एनकाउंटर नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
मेघायल के राज्यपाल तथागत रॉय (Courtesy- ANI) मेघायल के राज्यपाल तथागत रॉय (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • ,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

  • ओवैसी और सुशील मोदी ने भी किया एनकाउंटर का विरोध
  • HC में सोमवार को होगी हैदराबाद एनकाउंटर की सुनवाई
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एनकाउंटर का लिया संज्ञान

मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने किसी भी अपराध के आरोपियों के एनकाउंटर करने को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए और अंत में कोर्ट द्वारा आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उनका यह बयान हैदराबाद में डॉक्टर दिशा आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सामने आया है.

Advertisement

शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने डॉक्टर दिशा के साथ हैवानियत करने वाले सभी आरोपियों को उस समय एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जब आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लाया गया था. पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी और पुलिस पर हमला किया था.

इस एनकाउंटर के बाद डॉक्टर दिशा के परिजनों समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की थी, जबकि कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया था. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई लोगों ने पुलिस एनकाउंटर में आरोपियों को ढेर करने का विरोध किया है. इनका कहना है कि आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा दी जानी चाहिए.

इसके अलावा आरोपियों के परिजनों ने भी पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाएं. साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का  संज्ञान लिया है. इसके अतिरिक्त तेलंगाना हाईकोर्ट ने पुलिस को एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के शवों को सोमवार रात 8 बजे तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इस मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement