मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने किसी भी अपराध के आरोपियों के एनकाउंटर करने को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए और अंत में कोर्ट द्वारा आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उनका यह बयान हैदराबाद में डॉक्टर दिशा आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सामने आया है.
शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने डॉक्टर दिशा के साथ हैवानियत करने वाले सभी आरोपियों को उस समय एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, जब आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लाया गया था. पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी और पुलिस पर हमला किया था.
इस एनकाउंटर के बाद डॉक्टर दिशा के परिजनों समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की थी, जबकि कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया था. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई लोगों ने पुलिस एनकाउंटर में आरोपियों को ढेर करने का विरोध किया है. इनका कहना है कि आरोपियों को न्यायालय द्वारा सजा दी जानी चाहिए.
इसके अलावा आरोपियों के परिजनों ने भी पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाएं. साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. इसके अतिरिक्त तेलंगाना हाईकोर्ट ने पुलिस को एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के शवों को सोमवार रात 8 बजे तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इस मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.
aajtak.in