4 सितंबर को मुंबई सब-अर्बन की मेनलाइन पर मेगा ब्लॉक

मुंबई सब-अर्बन रेलवे की मुख्य लाइन की सेवाएं मरम्मत के चलते 4 सितंबर को बड़े स्तर पर बाधित रहेंगी. रेलवे की भाषा में इसको मेगा ब्लॉक कहते हैं. इसके चलते मुंबई और असापास के लोगों को 4 सितंबर को आवाजाही में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन राहत की बात ये है कि हार्बर लाइन सेक्शन पर मेगा ब्लॉक नहीं होगा.

Advertisement
मेन लाइन सब-अर्बन सेक्शन पर मरम्मत का होना है काम मेन लाइन सब-अर्बन सेक्शन पर मरम्मत का होना है काम

मोनिका शर्मा / सिद्धार्थ तिवारी

  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

मुंबई सब-अर्बन रेलवे की मुख्य लाइन की सेवाएं मरम्मत के चलते 4 सितंबर को बड़े स्तर पर बाधित रहेंगी. रेलवे की भाषा में इसको मेगा ब्लॉक कहते हैं. इसके चलते मुंबई और असापास के लोगों को 4 सितंबर को आवाजाही में थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन राहत की बात ये है कि हार्बर लाइन सेक्शन पर मेगा ब्लॉक नहीं होगा.

Advertisement

मध्य रेल के मेन लाइन सब-अर्बन सेक्शन पर मरम्मत का काम होने के कारण 4 सितंबर को मेगा ब्लॉक लागू किया जाएगा.

मेन लाइन पर मेगा ब्लॉक
मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.20 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक, सुबह 10.58 बजे से दोपहर 3.12 बजे तक, ठाणे से छूटने वाली अप स्लो लाइन की सभी सेवाएं मुलुंड-माटुंगा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएगी तथा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला एवं सायन स्टेशन पर रुकेगी और माटुंगा से अप स्लो लाइन पर चलाई जाएगी.

अप स्लो लाइन की सेवाएं नाहूर, कांजुरमार्ग तथा विद्या विहार स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं रहेगी. इन स्टेशनों के यात्रियों को भांडुप, विक्रोली तथा कुर्ला स्टेशन होकर यात्रा करने की अनुमति है.

देर से पहुंचेंगी गाड़ियां
सुबह 10.08 बजे से दोपहर 2.42 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की गाडियां अपने संबंधित हॉल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप तथा मुलुंड स्टेशन पर रुकेगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी.

Advertisement

15 मिनट की हो सकती है देरी
सुबह 11.22 बजे से दोपहर 3.28 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की गाडियां अपने संबंधित हॉल्ट के अलावा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर तथा कुर्ला स्टेशन पर रुकेगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी. सुबह 11.00 बजे से दोपहर 5.00 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली/पहुंचनेवाली स्लो गाडियां अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 मिनट देरी से पहुंचेगी.

हार्बर लाइन खण्ड पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं होगा
ब्लॉक के परिणाम स्वरूप अन्य दिनों की तुलना में उपनगरीय गाडियों में अधिक भीड़-भाड़ हो सकती है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे लोकल गाडियों के फुट-बोर्ड, रूफ टॉप एवं खचा-खच भरी लोकल में यात्रा न करें और वे इस असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement