'शमिताभ' के लिए अमिताभ ने बढ़ाए दाढ़ी और बाल

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नया लुक देखा आपने? उन्होंने अपने दाढ़ी और बाल बेतरह बढ़ा लिए हैं. उन्होंने यह किया है आर बाल्की की अगली फिल्म 'शमिताभ' के लिए.

Advertisement
Amitabh in Shamitabh Amitabh in Shamitabh

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जून 2014,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नया लुक देखा आपने? उन्होंने अपने दाढ़ी और बाल बेतरह बढ़ा लिए हैं. उन्होंने यह किया है आर बाल्की की अगली फिल्म 'शमिताभ' के लिए.

पिछले हफ्ते मुंबई के लोखंडवाला गार्डन में शूटिंग के दौरान वह इस रूप में दिखे. काफी समय पहले अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था कि वह बाल्की की फिल्म के लिए डोमिनी के साथ किरदार के लुक पर काम कर रहे हैं. डोमिनी ने ही फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन का शानदार मेकअप किया था. 'पा' भी आर बाल्की की ही फिल्म थी.

Advertisement

इसके आगे उन्होंने लिखा था, 'इसे (मेकअप) पूरा होने में समय लगता है. अभी सुबह के 3:30 रहे हैं. क्या? अब सोने जा रहा हूं.'

अमिताभ इससे पहले आर बाल्की के साथ 'चीनी कम' और 'पा' में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्मों में उनका लुक काफी चर्चित रहा था. चीनी कम में उन्होंने पोनी टेल रखी थी, वहीं 'पा' के लिए उनका 'प्रोस्थेटिक' मेकअप किया गया था.

फिल्म में रांझणा फेम एक्टर धनुष और कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement