नए साल में सलमान की बन गई जोड़ी, सुल्तान में होंगी अनुष्का शर्मा

इससे पहले 'सुल्तान' में पहलवान का किरदार निभा रहे सलमान खान के साथ कृति सैनन से लेकर कई दूसरी हीरोइनों के नाम की चर्चा थी. लेकिन आखिर में यह बाजी अनुष्का शर्मा के हाथ लग गई.

Advertisement
सलमान खान और अनुष्का शर्मा सलमान खान और अनुष्का शर्मा

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

साल 2016 की शुभ शुरुआत के साथ आखिरकार सलमान खान की जोड़ी बन गई है. इससे पहले कि आप कुछ और सोचें, आपको बता दें कि यह जो़ड़ी असल जिंदगी में नहीं बनी बल्कि फिल्मी पर्दे पर बनी है. असल में लंबे इंतजार के बाद सलमान खान को फिल्म 'सुल्तान' के लिए हीरोइन मिल गई है.

बताया जाता है कि 'सुल्तान' में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा को कास्ट कर लिया गया है. इससे पहले फिल्म में पहलवान का किरदार निभा रहे सलमान खान के साथ कृति सैनन से लेकर कई दूसरी हीरोइनों के नाम की चर्चा थी. लेकिन आखिर में यह बाजी अनुष्का शर्मा के हाथ लग गई.

Advertisement

दिलचस्प बात यह भी है कि इस एक फिल्म के साथ अनुष्का शर्मा ने 'खान तिकड़ी' के साथ काम करने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. इससे पहले वे शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' में नजर आ चुकी हैं, वहीं आमिर खान के साथ वह 'पीके' कर चुकी हैं. ऐसे में अब सलमान खान के साथ ने अनुष्का के फिल्मी करियर में एक और सितारा जड़ दिया है.

गौरतलब है कि 'सुल्तान' को को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है और अली अब्बास जफर इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement