सीबीएसई जेईई मेन 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले भोगी सूरज कृष्णा ने ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 360 में से 350 मार्क्स हासिल किए हैं. आपको बता दें, जेईई की गिनती मुश्किल परीक्षाओं में की जाती है. जिसे पास करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है.
जेईई मेन परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले सूरज के पिता से इंडिया टुडे ने बातचीत की. जिसमें उनके पिता हरि कृष्णा ने बताया कैसे सूरज ने इस परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने बताया उनका बेटा शुरू से इस परीक्षा को लेकर सीरियस था और पूरा फोकस पढ़ाई पर रखता था. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह 6 से 11 घंटे पढ़ाई करता था.
JEE Main Results 2018: जानिए कौन हैं टॉप 3 रैंक होल्डर्स
बेटे की सफलता के पर उनके पिता काफी खुश हैं. उनके पिता ने कहा पूरे भारत में बेटे ने पहला स्थान हासिल किया है इससे ज्यादा खुशी की क्या बात हो सकती है. पूरे परिवार को सूरज की उपलब्धि पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा ये सूरज की दिन-रात की कड़ी मेहनत का है नतीजा है.
CBSE JEE MAIN 2018: नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
आपको बता दें, जेईई मेन की रिजल्ट 30 अप्रैल शाम 6 बजे के बाद जारी किया गया था. फिलहाल अभी पेपर 1 का रिजल्ट जारी किया गया है. पेपर 1 में 11,35,084 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 2,31,024 छात्रों ने ये परीक्षा पास की है. वहीं जेईई मेन परीक्षा में दूसरी रैंक आंध्र-प्रदेश से के.वी.आर हेमंत चोडीपीली ने हासिल की है. और तीसरी रैंक राजस्थान के पार्थ लतूरिया ने हासिल की है.
प्रियंका शर्मा