मेरठ में पत्‍थरबाजी, गाजियाबाद में भी सामने आया धर्म बदलवाने का केस

मेरठ गैंगरेप और धर्म परिवर्तन की शिकार युवती के गांव सरवा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मेरठ के खरखौदा में हुई इस घटना के बाद से ही आस-पास के इलाकों में तनाव बरकरार है. सरवा गांव के कुछ युवकों के साथ पास के गांव तोड़ी के संप्रदाय विशेष के करीब एक दर्जन से अधिक युवकों ने मारपीट की.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

मेरठ गैंगरेप और धर्म परिवर्तन की शिकार युवती के गांव सरवा में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मेरठ के खरखौदा में हुई इस घटना के बाद से ही आस-पास के इलाकों में तनाव बरकरार है. सरवा गांव के कुछ युवकों के साथ पास के गांव तोड़ी के संप्रदाय विशेष के करीब एक दर्जन से अधिक युवकों ने मारपीट की.

बुधवार रात को कैली गांव में भी एक संप्रदाय के धार्मिक स्थल और उसके नजदीक चार मकानों पर जमकर पथराव किया गया, इसे लेकर तनाव फैल गया. दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए हैं. हालांकि, पथराव करने वाले फरार हो गए. मौके पर पहुंची फोर्स ने किसी तरह स्थिति संभाली.

Advertisement

खरखौदा में एक लड़की से गैंगरेप और धर्म परिवर्तन के मामले में जहां केंद्र सरकार ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है, वहीं ऐसा ही मामला गाजियाबाद के लोनी कस्बे में भी सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर दिल्ली के एक धर्मस्थल में शादी कर ली. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पर रासुका लगाने की मांग को लेकर बुधवार को लोनी थाने पर जमा हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. तनाव को देखते हुए एसएसपी धर्मेद्र सिंह समेत पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ लोनी में कैंप कर रहे हैं. लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 16 साल की लड़की को 24 साल का उसका पड़ोसी रिहान कथित तौर पर भगा कर ले गया था.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर लड़की को मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश कर उसका बयान दर्ज करवाया है. उसकी मेडिकल जांच भी करा ली गई है. गृह सचिव कमल सक्सेना और आईजी (कानून व्यवस्था) अमरेंद्र सिंह सेंगर ने किशोरी के बयान के आधार पर दावा किया कि उसका धर्मांतरण नहीं कराया गया और वह अपनी मर्जी से गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement