मलमास खत्म होने के साथ शुरू होंगे शुभ कार्य, जानें विवाह के मुहूर्त

14 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर सूर्य मीन राशि से परिवर्तित होकर मेष राशि में आ गए हैं. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही मीन मलमास समाप्त हो गया है और अब शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. 14 मार्च को मीन मलमास लग गया था जिसकी वजह से शुभ कार्य वर्जित थे.

Advertisement
मलमास खत्म, शुभ कार्य शुरू मलमास खत्म, शुभ कार्य शुरू

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

14 अप्रैल को सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर सूर्य मीन राशि से परिवर्तित होकर मेष राशि में आ गए हैं. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही मीन मलमास समाप्त हो गया है और अब शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. 14 मार्च को मीन मलमास लग गया था जिसकी वजह से शुभ कार्य वर्जित थे.

18 अप्रैल को सर्वार्थ सिद्ध योग में अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में शादियां शुरू होंगी. अक्षय तृतीया से 23 जुलाई देवशयन एकादशी तक 28 सावे हैं. अप्रैल में 8, मई में 5, जून में 7 व जुलाई में 8 विवाह मुहूर्त हैं. 18 अप्रैल अक्षय तृतीया को दिन रात सर्वार्थ सिद्ध योग होने के कारण यह दिन खास है. अक्षय तृतीया का दिन सामाजिक पर्व का दिन है. इस दिन कोई दूसरा मुहूर्त ना देख कर स्वयं सिद्ध अभिजीत शुभ मुहूर्त के कारण विवाह उत्सव आदि मांगलिक कार्य संपन्न किए जाते हैं. इस दिन वाहन और प्रॉपर्टी खरीदना भी शुभ रहेगा.

Advertisement

करियर-बिजनेस में तरक्की के लिए करें ये उपाय

18 अप्रैल से 12 मई तक विवाह होंगे. 16 मई से 13 जून तक अधिमास होने के कारण इस अवधि में शादियों पर रोक रहेगी. इसके बाद 19 जून से 23 जुलाई देवशयन एकादशी तक विवाह समारोह होंगे. 19 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर भी विवाह होंगे.

विवाह मुहूर्त : अप्रैल-18, 19, 20, 24, 27, 28, 29 व 30 को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा.

मई-3, 4, 8, 11 व 12 तारीख.

जून-19, 20, 21, 22, 23, 25 व 29 तारीख.

जुलाई-1, 6, 7, 10, 11 व 21 (बड़लिया नवमी), 22 व 23 को देवशयन एकादशी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement