मुंबई में मांस की बिक्री पर लगा प्रतिबंध अब 2 दिन कम

जैन पर्व के मौके पर मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध की अवधि‍ कम कर दी गई है. मांस की बिक्री पर लगा 4 दिनों का प्रतिबंध घटाकर दो दिन का कर दिया गया है.

Advertisement
BMC ने अदालत को दी पूरी जानकारी BMC ने अदालत को दी पूरी जानकारी

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

जैन पर्व के मौके पर मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध की अवधि‍ कम कर दी गई है. मांस की बिक्री पर लगा 4 दिनों का प्रतिबंध घटाकर दो दिन का कर दिया गया है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बंबई हाईकोर्ट को इस बात की जानकारी दी है. BMC ने 13 और 18 सितंबर को लगा प्रतिबंध वापस लेने का फैसला किया है.  

Advertisement

पर्यूषण पर्व के दौरान लगी थी रोक
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व को लेकर इस हफ्ते की शुरुआत में BMC ने 4 दिनों तक मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी, जबकि इससे सटे थाने के मीरा-भयंदर नगर निगम ने 11-18 सितंबर के दौरान मांस की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाई थी.

प्रतिबंध को लेकर सियासत तेज
इस प्रतिबंध को लेकर देशभर में सियासत गर्म है. नेताओं के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. MNS के नेता और कॉरपोरेटर संदीप देशपांडे ने तो मांस की बिक्री पर पाबंदी को अन्यायपूर्ण ठहराते हुए इसे मूल अधिकारों का हनन करने वाला करार दे दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement