हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, ईस्ट और नॉर्थ MCD को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने ईस्ट एमसीडी, नॉर्थ एमसीडी और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. एमसीडी कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को भी नोटिस भेजा है.

Advertisement
दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

पिछले आठ दिनों से चल रहे एमसीडी विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. एमसीडी अस्पतालों में चल रही हड़ताल पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, ईस्ट एमसीडी, नॉर्थ एमसीडी और डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है.

डॉक्टरों ने दायर की याचिका
दूसरी तरफ एमसीडी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों ने बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर करते हुए मां की है कि वो एमसीडी की बजाए दिल्ली सरकार के अंडर में आना चाहते हैं. डॉक्टरों ने अपनी याचिका में दलील दी है कि एमसीडी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया था. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है.

Advertisement

केजरीवाल ने दिया आश्वासन
बंगलुरु में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को 3 बजे कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके इस ऐलान से ये विवाद सुलझ जाएगा. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'हमने मौजूदा एमसीडी हड़ताल पर कोई समाधान निकालने की कोशिश की है. 3 बजे इसका ऐलान करेंगे. उम्मीद है कि ये सभी को संतुष्ट करेगी और हड़ताल खत्म होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement