कांग्रेस एमसीडी चुनाव में लेगी दिग्गजों का सहारा, राहुल भी करेंगे प्रचार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने घोषणा की कि कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के एमसीडी चुनाव के लिये ड्रॉफ्ट रोडमैप का उद्घाटन 6 मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर में करेंगे.

Advertisement
एमसीडी चुनाव की तैयारी में कांग्रेस एमसीडी चुनाव की तैयारी में कांग्रेस

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

दस सालों से नगर निगम में सत्ता से दूर रही कांग्रेस अब अपने सारे बड़े नेताओं को मैदान में उतारने को तैयार है. इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने घोषणा की कि कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री पी चिदंबरम और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी के एमसीडी चुनाव के लिये ड्रॉफ्ट रोडमैप का उद्घाटन 6 मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर में करेंगे. राहुल गांधी भी 7 मार्च को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

माकन ने बीजेपी के दस साल के एमसीडी में शासन का लेखा-जोखा एक चार्जशीट के जरिए दिखाया और कहा कि एमसीडी पिछले दस सालों में पंगू हो चुकी है. पिछले दस साल की रिपोर्ट को दिखाते हुए माकन ने एमसीडी की तुलना मुंबई की बीएमसी से की, जो कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक पहले नंबर का नगर निगम है, और दिल्ली नीचे से छठे नंबर पर.

माकन ने आरोप लगाया कि एमसीडी ने कई स्कूल बंद कर दिए. स्वास्थ्य, शिक्षा और कई ऐसे क्षेत्रों में बजट का बमुश्किल दस फीसद ही खर्च किया. कर्मचारियों को वेतन देने में देरी की. माकन ने दावा किया कि कांग्रेस तीनों निगमों के जीतने के दो सालों के अंदर स्वायत्त बना देगी. माकन ने दावा किया कि दिल्ली के वोटर इस बार एमसीडी में कांग्रेस का साथ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement