अंबेडकर पर दिए बयान के लिए माफी मांगे आजम खान: मायावती

मायावती का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में, एक समतामूलक समाज बनाने का प्रयास अद्वितीय है. इसी वजह से सर्व समाज के लोग जाति, धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका आदर व सम्मान करते हैं.

Advertisement
यूपी की पूर्व सीएम मायावती यूपी की पूर्व सीएम मायावती

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजम खान ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है और इसके लिए उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

मायावती का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में, एक समतामूलक समाज बनाने का प्रयास अद्वितीय है. इसी वजह से सर्व समाज के लोग जाति, धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका आदर व सम्मान करते हैं. आजम खान को भी उनके प्रति सम्मान दिखाना चाहिए था.

Advertisement

क्या कहा था आजम ने
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अपने बयान में कहा था कि प्रदेश में हर जगह-जगह एक आदमी की मूर्ति लगी है. वह उंगली दिखाकर कह रहा है कि जहां मैं खड़ा हूं वह जमीन तो मेरी है ही मेरी उंगली की ओर सामने जो खाली जमीन है वह भी मेरी है.

'बोलने से पहले 10 दफा सोचना चाहिए'
मायावती ने कहा, 'देश के करोड़ों दलितों और पिछड़ों धार्मिक अल्पसंख्यकों में से खासकर मुस्लिम समाज के मानवीय में बराबरी के हक के लिए आजीवन संघर्ष में असीम कुर्बानी देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व के बारे में और कोई कुछ भी कहने के पहले 10 दफा जरूर सोचता है और लोग यह उम्मीद करते हैं कि आजम खान भी डॉक्टर अंबेडकर को आदर सम्मान देने में पीछे नहीं रहेंगे और ना ही बाबा साहब अंबेडकर को आगे रखकर कोई राजनीति करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

'उम्मीद है आगे अपमान नहीं करेंगे'
मायावती का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के संबंध में सपा मंत्री आजम खान ने जो विवादित बयान दिया है उसकी बीएसपी कड़े शब्दों में निंदा करती है. साथ ही उम्मीद भी करती है कि सपा सरकार की जातिवादी नीति से प्रभावित होकर आजम खान अगर अंबेडकर को समुचित आदर सम्मान नहीं दे सकते तो कम से कम उनके बारे में गलत बयानबाजी करके उनका अपमान करने की कोशिश नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement