मायवी मलिंग फेम अपर्णा शर्मा को डेट कर रहे हैं हर्षद अरोड़ा, सीरियल में था मां-बेटे का रिश्ता

मायवी मलिंग में ऑनस्क्रीन मां-बेटे की जोड़ी निजी जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हम बात कर कर रहे हैं हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमर की जो लंबे समय से रिलेशनशिप में है.

Advertisement
हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमार हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

सीरियल मायवी मलिंग दर्शकों के बीच काफी फेमस रहा था. शो की इंट्रेस्टिंग थीम सभी को पसंद आई थी. लेकिन शो से ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी मायवी मलिंग के कलाकारो ने. हम बात कर रहे हैं हर्षद अरोड़ा और अपर्णा कुमर की जो शो में मां-बेटे के रूप में दर्शकों से रूबरू होते थे.

अब सीरियल में जरूर हर्षद और अपर्णा मां-बेटे के बंधन में बंधे हो लेकिन निजी जिंदगी में दोनों की अफेयर की खबरें अटकलों के बाजर गर्म रखती हैं. लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि हर्षद और अपर्णा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले तो हर्षद अफवाहों को बकवास बताते थे लेकिन वायरल हो रही एक फोटो ने सच्चाई सामने लाकर रख दी है.

Advertisement

हर्षद अपर्णा को कर रहे डेट?

दरअसल होली सेलिब्रेशन की एक फोटो अपर्णा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उस फोटो में अपर्णा ने खुद कई बार कपल शब्द का प्रयोग किया है. सिर्फ यही नहीं उनके मांग में सिंदूर लगा भी नजर आ रहा है. इन चीजों को फैंस ने नजरअंदाज नहीं किया और शुरू हो गया बधाईयों का सिलसिला. कई लोगों को लगने लगा कि हर्षदऔर अपर्णा ने शादी कर ली है.

करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश

कंगना की फिल्म पर उठाए सवाल तो बहन रंगोली ने दी बॉलीवुड को खुली चुनौती

कब होगी शादी?

लेकिन जब स्पॉटबॉय ने हर्षद से बात की तब पता चला कि दोनों ने शादी तो नहीं की है लेकिन दोनों रिलेशनशिप में जरूर हैं. सिंदूर को लेकर हर्षद ने सफाई देते हुए बताया था कि वो सीरियल के लिए मेकअप किया गया है. शादी को लेकर भी हर्षद ने कुछ भी साफ नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि शादी जब होगी, बता दिया जाएगा.

Advertisement

बताते चले, इस समय हर्षद सीरियल तेरा क्या होगा आलिया में नजर आ रहे हैं. वो शो में आलोक का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने सीरियल बेइंतहा के जरिए अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement