वर्ल्ड कप: मयंक को मौका मिला तो 27 साल पुराने जडेजा-सिद्धू के इस रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

27 साल पहले जिस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के दौरान टीम में शामिल किया गया वो आगे चलकर भारतीय टीम का कप्तान भी बना. भारतीय टीम के लिए अब तक 6 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से अपने वनडे करियर की शुरुआत की.

Advertisement
मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ जल्द शामिल होंगे (Photo-GettyImages) मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ जल्द शामिल होंगे (Photo-GettyImages)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के कारण मयंक अग्रवाल को उनकी जगह शामिल किया गया है. मयंक की एंट्री खासा चौंकाने वाली है क्योंकि उनके पास वनडे मैच खेलने का अंतरराष्ट्रीय अनुभव ही नहीं है. ऐसे में वह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में शामिल होते हैं तो उनके वनडे करियर का यह पहला मैच भी होगा.

Advertisement

भले ही मयंक को इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया में चांस दिए जाने की आलोचना की जा रही हो, लेकिन वह क्रिकेट के महाकुंभ के मुकाबले में मैदान में उतरने में कामयाब होते हैं तो 27 साल बाद ऐसा होगा कि जब कोई भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान अंतिम एकादश में शामिल होगा.

27 साल पहले जिस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के दौरान टीम में शामिल किया गया वो आगे चलकर भारतीय टीम का कप्तान भी बना. भारतीय टीम के लिए अब तक 6 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से अपने वनडे करियर की शुरुआत की. मयंक के आज बांग्लादेश के साथ होने वाले मैच में खेलने की संभावना नहीं के बराबर है, लेकिन अंतिम लीग मैच में वह श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज कर सकते हैं. फिलहाल उनके पास 2 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है.

Advertisement

27 साल पहले वर्ल्ड कप से आगाज

27 साल पहले आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम में 1991-92 के वर्ल्ड कप के दौरान ही अजय जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था. 28 फरवरी, 1992 को श्रीलंका के खिलाफ पहली बार वनडे मैच में शामिल किए गए. हालांकि यह मैच बारिश के कारण धुल गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. अजय जडेजा आगे चलकर टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर बने और शानदार फील्डर के रूप में जाने गए. बाद में वह टीम इंडिया के कप्तान भी बने. वनडे में उन्होंने 13 मैचों में कप्तानी की.

एक साथ 3 खिलाड़ियों की एंट्री

वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे करियर की शुरुआत 1975 के पहले ही वर्ल्ड कप में हो गई थी. 7 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों को एक साथ वनडे करियर शुरू करने का मौका दिया गया. अंशुमान गायकवाड़, मोहिंदर अमरनाथ और करसन घावरी ने इस मैच से अपने वनडे करियर का आगाज किया. हालांकि इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और भारत यह मैच इंग्लैंड के हाथों 202 रन से हार गया.

1979 में खेले गए दूसरे वर्ल्ड कप में 9 जून को वेस्टइंडीज के साथ हुए मुकाबले में भारत की ओर से सुरिंदर खन्ना ने वनडे करियर का आगाज किया. हालांकि वह इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे. भारत यह मैच विंडीज जैसी मजबूत टीम से 9 विकेट से हार गया था.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू की शानदार पारी

वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की रंगीन जर्सी पहनने का मौका 1987-88 में भी एक खिलाड़ी को मिला. इस खिलाड़ी का नाम है नवजोत सिंह सिद्धू. नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में सिद्धू ने 79 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी. भारत यह मैच भी हार (1 विकेट) गया था.

इसके बाद 1991-92 के वर्ल्ड कप में अजय जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. इस मैच में उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 46 रनों की शानदार पारी खेलकर सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया था.

डेब्यू में श्रीलंका सबसे आगे

मौजूदा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों में से श्रीलंका के पास सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में किसी मैच के साथ अपने वनडे करियर का आगाज किया. श्रीलंका के 21 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में ही अपना पहला वनडे मैच खेला. इसके बाद वेस्टइंडीज (9) और न्यूजीलैंड (8) का नंबर आता है.

वर्ल्ड कप से वनडे करियर का आगाज करने वाले कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम हैं विवियन रिचर्ड्स (वेस्ट इंडीज़), अब्दुल क़ादिर और जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) और टॉम मूडी (ऑस्ट्रेलिया). मौजूदा वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की नुमाइंदगी कर रहे इमरान ताहिर ने भी 2011 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के साथ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement