बॉलीवुड में गानों का रीमेक बनाने का चलन तेजी पर है और हर पुराने गाने को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है. अब हर बार ये प्रयास सफल हो ये जरूरी नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ है सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के गाने मसलकली 2 के साथ क्योंकि लोगों को दिल्ली 6 का ओरिजिनल मसकली इतना ज्यादा पसंद है कि वो इस नए गाने को हजम नहीं कर पा रहे हैं. अब इस विवाद में दिल्ली मेट्रो भी कूद गया है.
दिल्ली मेट्रो को पसंद है सोनम का मसकली
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक ट्वीट के जरिए ओरिजिनल मसकली के पक्ष में अपनी बात कही है. उन्होंने ट्वीट के जरिए सोनम कपूर को याद किया है जिन्होंने इस गाने में अहम भूमिका निभाई थी. वो अपने ट्वीट में लिखते हैं- पुराने ट्रैक की कोई बराबरी नहीं है. ऊपर से हम तो खुद इस गाने का एक अहम हिस्सा हैं. अब याद दिला दें कि दिल्ली 6 का ये फेमस गाना दिल्ली की तंग गलियों में शूट किया गया था. गाने का एक हिस्सा दिल्ली मेट्रो में भी शूट किया गया था, ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का इस गाने की तरफ झुकाव होना लाजिमी हो जाता है.
दिल्ली मेट्रो का सोनम को ऑफर
वैसे सोनम कपूर ने भी हार्ट इमोजी के जरिए दिल्ली मेट्रो का शुक्रिया अदा किया है.
अमिताभ बच्चन ने बताई कमजोर हो रही आंखों की तकलीफ, इस बात का है डर
रियल लाइफ में रामभक्त हैं टीवी के रावण, रामायण देख हुए भावुक
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के इस नए गाने को अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. लोग इस गाने को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. खुद सिंगर एआर रहमान और प्रसून जोशी ने इस नए ट्रैक को पसंद नहीं किया है और फैंस से ओरिजनल को सपोर्ट करने की अपील की है.
aajtak.in