मसाबा गुप्ता ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क, मदद के लिए कहा थैंक्स

मसाबा ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें लेडी पुलिस ऑफिसर्स मसाबा द्वार बनाए गए मास्क को पहने हुए नजर आती हैं. इसके साथ मसाबा ने बताया कि पुलिसवालों की मदद कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.

Advertisement
मसाबा गुप्ता मसाबा गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने यूं तो कई बार सेलेब्स के लिए डिजाइनर आउटफिट्स तैयार किए हैं. लेकिन कोरोना से जंग के खिलाफ मसाबा ने नई पहल शुरू की है. मसाबा ने पुलिस ऑफिसर्स के लिए मास्क बनाकर उन्हें डोनेट किया है.

मसाबा ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए मास्क

मसाबा ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें लेडी पुलिस ऑफिसर्स मसाबा द्वार बनाए गए मास्क को पहने हुए नजर आती हैं. इसके साथ मसाबा ने कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि पुलिसवालों की मदद कर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने लिखा- मैंने कई सेलेब्रिटी महिलाओं को ड्रेसअप किया है. लेकिन ये मोमेंट मुझे हमेशा के लिए याद रहेगा. हमने नए बने हुए मास्क इन अद्भुत पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए हैं. ऐसा कर मैं उनके सेल्फलेस काम की सराहना करती हूं.

Advertisement

मसाबा ने बताया कि ये मास्क नॉन सर्जिकल हैं और इन्हें दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है. मसाबा ने इन सभी पुलिस ऑफिसर्स की देश के लोगों की निस्वार्थ भाव से सुरक्षा करने के लिए आभार जताया है.

नेपोटिज्म पर बोले रामायण फेम सुनील लहरी के बेटे, चाहते हैं बिग बॉस में जाना

एकता कपूर ने करण जौहर को ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल, जल्द देंगे ऑडिशन

मसाबा ने ये भी बताया कि उनके द्वारा बनाए गए इन मास्क को आम लोग भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इन मास्क के बिकने से जो भी रकम आएगी उसे चैरिटी में दिया जाएगा. मसाबा गुप्ता की इस पहल पर सेलेब्स और फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement