अब आया क्रॉसओवर कार का जमाना मारुति सुजुकी ने बाजार में उतारी एस क्रास क्रॉसओवर

मारुति सुजुकी ने आज बहुचर्चित एसयूवी एस क्रास लांच किया है.  भारतीय बाजार में एस क्रास को हुंडई क्रेटा, फोर्ड इकोस्पोर्ट , नीसान टेरेनो, रीनॉल्ट डस्टर और महिंद्रा स्कार्पियो से मिलेगी कड़ी टक्कर.

Advertisement
S Cross S Cross

aajtak.in

  • ,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित एस क्रास क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल कार को बाजार में उतार दिया है. क्रॉसओवर यानि वह कार जिसमें एसयूवी और सवारी गाड़ी दोनो की खासियत मौजूद हों.  

मारुति सुजुकी की यह एस क्रास दो डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. पहला 320 DDiS माडल है जिसमें 1.6 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन होगा और दूसरा 200 DDiS माडल जिसमे 1.3लीटर डीजल इंजन होगा. इस कार के अलग अलग वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख से 13.74 लाख होगी. (एक्स शोरूम दिल्ली)

Advertisement

क्या हैं खास फीचर्स

यह एसयूवी कुछ ऐसे शानदार फीचरों से लैस है जो इसे दूसरे एसयूवी कारों से अलग बनाता है.

मारुति सुजुकी की नई एस क्रास क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एंटी लौक ब्रेक्स एंड इनफार्मेशन सिस्टम जैसी एडवांस्ड सुविधाओं से लैस है.

रफ्तार: स्पीड की बात करें तो 1.6L माडल महज 11 सेकंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.

क्रूज कंट्रोल का उपयोग कर आप गाड़ी की स्पीड को ऑटोमेटिकली कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही रेन सेंसीग वाइपर्स बारिश होते ही खुद काम करना शुरू कर देंगे जिससे आपको वाइपर स्टार्ट करने की झंझट से निजात मिलेगी. एबीएस सिस्टम इस कार को सुरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

नई एस क्रास में सवारी की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग उपलब्ध है साथ ही इस कार के चारो चक्कों में डिस्क ब्रेक लगा है जिससे गाड़ी रफ्तार  में होने के बावजूद भी आसानी से कंट्रोल में आ सकती है.

Advertisement

मारुति सुजुकी की एस क्रास भारत में 9 वैरिएंट में उपलब्ध होगी 1.3L सिग्मा, 1.3L डेल्टा, 1.3L जेटा, 1.3L अल्फा, 1.6L डेल्टा, 1.6L जेटा और 1.6L अल्फा

एक्सटीरियर - एयरोडाइनिमिक्स डिज़ाइन, बोल्ड फ्रंट ग्रील, सिल्वर स्किड प्लेट्स और बेहद आकर्षक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स से सुसज्जित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement