Maruti Suzuki ने 16 मई को भारत में तीसरे जेनरेशन के Dzire को लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त तक ही इस कार की बुकिंग 33 हजार के पार हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस कार की बुकिंग 51 हजार के पार पहुंच गई है. साथ ही वेटिंग पीरियड भी तीन महीने तक पहुंच गया है. जबकि लॉन्च के वक्त इसके लिए वेटिंग पीरियड 8 हफ्ते का था.
इस कार की बुकिंग के आंकड़ों से ही इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगया जा सकता है. एक माह पहले ही लॉन्च होने के बाद ही इसकी बुकिंग संख्या 51 हजार से भी ज्यादा हो गई. इस कार की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शो-रूम, नई दिल्ली) है.
नए Dzire की बात करें तो, न्यू जेनरेशन डिजायर का लुक नया है और कहा जा सकता है कंपनी ने डिजाइन पर काफी काम किया है. इसे क्रोम स्ट्रिप के साथ हेक्सागोनल ग्रिल से री डिजाइन किया गया है. फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है.
रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिर नयापन जरूर है. टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है. नई डिजायर में पनया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया एलॉय व्हील लगाया गया है.
इंजन
नई Swift Dzire में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर देता है और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डिजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर देता है और इसका टॉर्क 190Nm है.
ट्रांसमिशन
दोनों इंजन AGS युनिट के साथ आते हैं. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.
खास फीचर्स
नई Maruti Suzuki Dezire में कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेग्मेंट की दूसरी कारों को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं. इस बार टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो ब्लूटूथ, USB और ऑक्स सपोर्ट दिए गए हैं.
साकेत सिंह बघेल