मारुति बनाएगी बेहतरीन माइलेज वाली सस्ती हाइब्रिड कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सस्ती हाइब्रिड कारें बनाने की तैयारी में हैं. ये कारें बहुत बढ़िया माइलेज देंगी और सस्ती भी होंगी. अभी देश में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का चलन ज्यादा नहीं हुआ है क्योंकि इससे बनने वाली कारें महंगी होती हैं. यह खबर इकोनॉमिक टाइम्‍स ने दी है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सस्ती हाइब्रिड कारें बनाने की तैयारी में हैं. ये कारें बहुत बढ़िया माइलेज देंगी और सस्ती भी होंगी. अभी देश में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का चलन ज्यादा नहीं हुआ है क्योंकि इससे बनने वाली कारें महंगी होती हैं. यह खबर इकोनॉमिक टाइम्‍स ने दी है.

मारुति अपनी छोटी कार अल्टो सहित सभी के लिए यह टेक्नोलॉजी इस्‍तेमाल करना चाह रही है. इससे गाड़ियों के परिचालन लागत में कमी आएगी और पेट्रोल की खपत भी कम होगी. इस टेक्नोलॉजी से चलने वाली कारें 25 से 30 प्रतिशत अधिक माइलेज देंगी. इसका मतलब यह हुआ कि पेट्रोल से चलने वाली कार भी 25 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा चलेंगी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी पर गंभीरता से काम हो रहा है और जल्द ही ऐसी कारें तैयार हो जाएंगी. इसके लिए कंपनी के जापान स्थित कारखानों में शोध चल रहा है जिसमें भारतीय इंजीनियर भी लगे हुए हैं. कंपनी चाहती है कि इस टेक्नोलॉजी को सस्ता बना दिया जाए और यह सभी को आसानी से सुलभ हो ताकि कोई भी इस कार को खरीद सके. इस तरह से बनी कारों और सामान्य कारों की कीमतों में कोई खास फर्क नहीं होगा.

अगर मारुति सस्ती हाइब्रिड कारें बनाने में सफल हो जाती है तो यह उसके लिए बड़ी बात होगी क्योंकि अब तक भारत में जितनी भी हाइब्रिड कारें हैं, सभी महंगी हैं. देश में कई और कंपनियां सस्ती हाइब्रिड कारें बनाने में लगी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement