शादी कीजिए और दिल को रखिए दुरुस्‍त...

अविवाहित लोगों की तुलना में विवाहित लोगों को हृदयाघात का खतरा कम होता है और दिल का दौरा पड़ने पर उनके ठीक होने की संभावना भी अविवाहितों की तुलना में ज्यादा होती है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली/लंदन,
  • 02 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

अविवाहित लोगों की तुलना में विवाहित लोगों को हृदयाघात का खतरा कम होता है और दिल का दौरा पड़ने पर उनके ठीक होने की संभावना भी अविवाहितों की तुलना में ज्यादा होती है.

फिनलैंड के एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. इसमें यह बताया गया है कि अविवाहित महिला या अविवाहित पुरुष को किसी भी उम्र में हृदयाघात होने का खतरा अधिक होता है.

Advertisement

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रौढ़ विवाहित जोड़े में से अगर किसी को दिल का दौरा पड़े तो अस्पताल ले जाने से पहले और अस्पताल ले जाने के बाद उसकी हालत उतनी खराब नहीं होती जितनी अविवाहितों की होती है. अध्ययन के नतीजे ‘यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रीवेन्टिव कार्डियोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं.

यह अध्ययन ‘एफआईएनएएमआई’ मायोकार्डियल इन्फर्मेशन रजिस्टर के वर्ष 1993 से 2002 के बीच के आंकड़ों पर आधारित है. यह अध्ययन फिनलैंड के चार अलग अलग भौगोलिक क्षेत्रों में रह रहे 35 साल से अधिक उम्र के लोगों के आंकड़ों पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement