कावेरी विवाद के गुंडों को जस्टिस काटजू ने ललकारा

सुप्रीम कोर्ट में जज और भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के चेयरमैन रहे काटजू ललकार रहे हैं कि जिसमें ज्यादा हिम्मत हो, वो उनके पास आए. निहत्थे तमिल या कन्नड़ लोगों पर अपनी मर्दानगी दिखाने वालों को वह ट्वीट के जरिए हड़का रहे हैं.

Advertisement
जस्टिस काटजू जस्टिस काटजू

केशव कुमार / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

हाथ ने डंडा लेकर तमिल और कन्नड़ लोगों को हड़काने में जुटे हैं जस्टिस मार्कंडेय काटजू. सुप्रीम कोर्ट में जज और भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के चेयरमैन रहे काटजू ललकार रहे हैं कि जिसमें ज्यादा हिम्मत हो, वो उनके पास आए. निहत्थे तमिल या कन्नड़ लोगों पर अपनी मर्दानगी दिखाने वालों को वह ट्वीट के जरिए हड़का रहे हैं.

काटजू ने ट्वीट में कहा, 'मैंने कावेरी के पानी से भिगा कर एक डंडा हाथ में ले रखा है. जिसे निपटना हो उनके पास आए. वो पिछवाड़ा लाल कर देंगे तमिल और कन्नड़ गुंडों का.'

Advertisement

कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिस तरह दोनों राज्यों के असामाजिक तत्वों ने अपने-अपने राज्य की भक्ति के नाम पर हंगामा किया, उसे देखकर काटजू के डंडे का रुख और जबान दोनों बदल गए. कुछ घंटे पहले तक यही डंडा लेकर काटजू गोरक्षकों को ललकार रहे थे. जैसे ही कावेरी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तमिल-कन्नड़ भिड़ंत की बात आई काटजू ने भी मक्कार नेता की तरह अपना बयान कट पेस्ट कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement