बुकार्ड का शारापोवा पर 'अटैक', इस 'चीटर' पर लाइफबैन लगना चाहिए

कनाडा की स्टार प्लेयर यूजिनी बुकार्ड शारापोवा के लौटाने से बेहद खफा हैं. उन्होंने रूसी सुंदरी शारापोवा को 'चीटर' कहते हुए उन पर जीवनभर के लिए टेनिस खेलने पर प्रतिबंध की सलाह दे डाली है.

Advertisement
बुकार्ड और शारापोवा बुकार्ड और शारापोवा

विश्व मोहन मिश्र

  • ,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

मारिया शारापोवा स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट से वापसी कर चुकी हैं. लेकिन कनाडा की स्टार प्लेयर यूजिनी बुकार्ड इससे बेहद खफा हैं. उन्होंने रूसी सुंदरी शारापोवा को 'चीटर' कहते हुए उन पर जीवनभर के लिए टेनिस खेलने पर प्रतिबंध की सलाह दे डाली है. प्रतिबंधित दवा लेने के कारण 30 वर्षीय शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे बाद में 15 महीने का कर दिया गया था. वापसी के बाद शारापोवा स्टुटगार्ट ग्रांप्री के दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement

कहा, सच्चे खिलाड़ियों के लिए बुरा हुआ
बुकार्ड ने शारापोवा की वापसी को लेकर टीआरटी वर्ल्ड के साथ एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सही है, वह (शारापोवा) एक धोखेबाज है, और मुझे नहीं लगता कि किसी धोखेबाज को फिर से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए. वैसे खिलाड़ियों के लिए बहुत बुरा हुए जो सही तरीके से खेलते हैं और सच्चे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'डब्ल्यूटीए (वुमंस टेनिस एसोसिएशन) के इस फैसले से युवा बच्चों में गलत संदेश गया है- धोखा करो और हम खुली बाहों से आपकी वापसी का स्वागत करेंगे.'

शारापोवा ने अपने प्रदर्शन से दिया जवाब
वाइल्ड कार्ड प्रवेशधारी शारापोवा ने स्टुटगार्ट ग्रांप्री के पहले दौर में इटली की रॉबर्टा विंसी को 7-5, 6-3 से मात देकर अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया है. शारापोवा ने कहा कि इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वे पिछले साल 2016 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान हुए परीक्षण में मेलडोनियम प्रतिबंधित पदार्थ में पॉजिटिव पाई गई थीं.

Advertisement

फ्रेंच ओपन में भाग लेने पर फैसला 16 मई को
पूर्व नंबर एक शारापोवा फ्रेंच ओपन का हिस्सा बन पाएंगी या नहीं, इसका फैसला 16 मई को टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड की घोषणा के साथ होगा. फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने बताया कि 28 मई से 11 जून तक चलने वाले ग्रैंड स्लैम के लिए 16 मई को वाइल्ड कार्ड की घोषणा की जाएगी और तभी शारापोवा के भाग्य का भी फैसला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement