माओवादियों का एक लाख रुपये में चुनाव जिताने का वादा

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों के सामने जीत के विश्वास से भरा ऑफर पेश किया है. बस्तर रेंज के आईजी शिवरामप्रसाद कल्लूरी ने बताया कि माओवादियों ने जनप्रतिनिधियों को एक लाख रुपये नक्सलियों तक पहुंचाने पर जीत का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • बस्तर,
  • 10 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधियों के सामने जीत के विश्वास से भरा ऑफर पेश किया है. बस्तर रेंज के आईजी शिवरामप्रसाद कल्लूरी ने बताया कि माओवादियों ने जनप्रतिनिधियों को एक लाख रुपये नक्सलियों तक पहुंचाने पर जीत का भरोसा दिलाया है.

कल्लूरी ने इस बारे में बताया कि दक्षिण पश्चिम बस्तर बीजापुर जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों के सामने माओवादियों ने यह प्रपोजल रखा है कि अगर वो एक लाख रुपये देते हैं तो पंचायत चुनाव में उनकी जीत पक्की है. इससे कुछ दिन पहले नारायणपुर जिले से बरामद नक्सली नेता राजमन मण्डावी के लेपटॉप से कई अहम खुलासे होने की बात कही जा रही है.

Advertisement

कल्लूरी के मुताबिक, इससे पहले भी कई बार शिक्षा कर्मियों से वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं. गौरतलब है कि बस्तर से माओवादी सालाना 1400 करोड़ रुपये की वसूली करते हैं, जिस पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई जा सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement