मनोज तिवारी ने गरीब मजदूर के घर खाया खाना, केजरीवाल पर साधा निशाना

एमसीडी चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सूरज पार्क झुग्गी बस्ती का दौरा किया. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के साथ मनोज तिवारी एक गरीब मजदूर राजन के घर भी गए और उसके यहां खाना खाया.

Advertisement
मनोज तिवारी एक गरीब मजदूर राजन के घर मनोज तिवारी एक गरीब मजदूर राजन के घर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

एमसीडी चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सूरज पार्क झुग्गी बस्ती का दौरा किया. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के साथ मनोज तिवारी एक गरीब मजदूर राजन के घर भी गए और उसके यहां खाना खाया. ये पहली बार नहीं है जब मनोज तिवारी ने दिल्ली में झुग्गी-बस्ती का दौरा किया है. ऐसे में साफ है कि एमसीडी चुनाव के बाद अब मनोज तिवारी की नजर दिल्ली के अगले विधानसभा चुनावों पर है.

Advertisement

नाशते में परोसी लिट्टी

तंग गलियों से गुजरते हुए मनोज तिवारी इस छोटे से घर में पहुंचे तो परिवार वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. छोटे से कमरे में माता-पिता, पत्नी और बच्चे के साथ रहने वाले मजदूर राजन, मनोज तिवारी को देख काफी खुश थे. राजन की पत्नी संजना को पता था कि मनोज तिवारी को लिट्टी पसंद है लिहाजा उसने पहले से तैयारी कर रखी थी,. लिट्टी खाते-खाते संजना सिर पर पल्लू डालकर मनोज तिवारी से बात करती रही और उन्हें झुग्गी में गंदे पानी और शौचालय की समस्याएं भी बताती रही.

केजरीवाल पर साधा निशाना
लिट्टी के बाद मनोज तिवारी को लंच में चावल-दाल और सब्जी भी परोसा गया. गरीब राजन के घर खाना खाने के बाद झुग्गी बस्ती से निकलते हुए मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जितना वक़्त शपथ दिलाने में लगा रहे हैं , उतना वक़्त वह झुग्गी वालों के साथ गुजारे. दिल्ली के बीजेपी सांसद और विधायक समस्याओं का एक नोट तैयार करेंगे और दिल्ली सरकार के साथ समाधान के लिए बैठेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement