'फाइट ऑफ द सेंचुरी' के बाद फिर भिड़ सकते हैं पैकियाओ-मेवेदर

पैकियाओ को हालांकि मेवेदर के साथ मुकाबले की किसी भी संभावना को जीवंत रखने के लिए हॉर्न को हर हाल में हराना होगा.

Advertisement
फ्लायड मेवेदर और मैनी पैकियाओ फ्लायड मेवेदर और मैनी पैकियाओ

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्रिस्बेन,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

मैनी पैकियाओ और फ्लायड मेवेदर के बीच एक और मुकाबला हो सकता है. दिग्गज पैकियाओ के ट्रेनर फ्रेडी के मुताबिक फिलिपींस का यह मुक्केबाज अगर इस हफ्ते के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के चैलेंजर जैफ हॉर्न को हरा देता है, तो एक बार फिर फ्लायड मेवेदर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है.

दो साल पहले पैकियाओ को 'फाइट ऑफ द सेंचुरी' में मेवेदर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पैकियाओ को हालांकि मेवेदर के साथ मुकाबले की किसी भी संभावना को जीवंत रखने के लिए हॉर्न को हर हाल में हराना होगा.

Advertisement

रोच ने ब्रिस्बेन में कहा, वह (हॉर्न) हमें नुकसान पहुंचा सकता है. मुझे लगता है कि मैनी के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है. वह मेवेदर के साथ एक बार फिर मुकाबला चाहता है.

उन्होंने कहा, मेरे कहने का मतलब है कि मेवेदर के खिलाफ मुकाबले से पहले आपको जैफ हॉर्न के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उसे प्रभावी प्रदर्शन करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement