सिखों के सर्वोच्च गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब की विधानसभा को संबोधित किया. मनमोहन सिंह ने इस दौरान कहा कि आज दुनिया के कई देश फिरकापरस्ती से परेशान हैं, फिरकापरस्ती आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. विधानसभा सत्र में पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्री, विधायक और उपराष्ट्रपति शामिल रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ये पर्व मनाने का मौका मिल रहा है. गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व शान से मनाया जा रहा है, उन्होंने परमात्मा-जीवन-धर्म के बारे में दुनिया को बताया.
पूर्व पीएम बोले कि गुरु नानक ने करतारपुर साहिब की स्थापना की और आदर्श समाज की नींव रखी. आज हमारे सामने चुनौती है कि इस मॉडल को दुनिया के सामने लाएं और आदर्श समाज का मॉडल बनाए. मनमोहन सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने हमेशा महिला के सम्मान की बात कही है.
आपको बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया.
बुधवार को विधानसभा में हुए इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूद रहे.
पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे. पहले जत्थे में 500 से अधिक श्रद्धालु करतारपुर साहिब जाएंगे.
aajtak.in