नेपाल की मदद के लिए मनीषा कोईराला ने मोदी को कहा- शुक्रिया

नेपाल मूल की बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला ने भूकंपग्रस्त नेपाल को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

Advertisement
Manisha Koirala Manisha Koirala

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

नेपाल मूल की बॉलीवुड अदाकारा मनीषा कोईराला ने भूकंपग्रस्त नेपाल को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

नेपाल में शनिवार को विनाशकारी भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई थी, जिसमें अबतक 3,200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. मनीषा टीवी पर वहां के मार्मिक दृश्य देखकर रो पड़ीं.

Advertisement

 

 

मनीषा नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बी.पी. कोईराला की पोती हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'भारत सरकार ने तुरंत मदद भेजने का सराहनीय काम किया. जितना शुक्रिया कहूं, उतना कम है.' मनीषा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "यह सब देखने के बाद आंसू उमड़ पड़े। भारत की ओर से दी गई मदद के लिए दिल से शुक्रिया.ऐसे वक्त में तत्काल मदद और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा बनी रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी जी आपका धन्यवाद.'

 

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement