सामने आई मनीषा कोईराला की बुक, लिखा- कैंसर ने दी नई जिंदगी

मनीषा कोईराला का कहना है कि कैंसर से उबरना जीवन को फिर से जीना और खुद को फिर से पाने का एक सबक है.

Advertisement
 मनीषा कोईराला मनीषा कोईराला

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

ओवेरियन कैंसर को मात दे चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने अपने संघर्षों एवं निजी बातों को 'हील्ड' नामक पुस्तक में बयां किया है. कोईराला ने शनिवार को अपनी इस किताब से परदा हटाया.

मनीषा ने किताब के मुखपृष्ठ के साथ ट्वीट किया, "कैंसर से उबरना जीवन को फिर से जीना और खुद को फिर से पाने का एक सबक है."

मनीषा ने नीलम कुमार के साथ इस किताब को लिखा है. किताब का उपशीर्षक है 'कैंसर ने कैसे मुझे नई जिंदगी दी.' मनीषा को कैंसर से उबरे हुए छह साल हो गए हैं. इस दौरान मनीषा ने निराशा, अनिश्चितता और भय का सामना किया. अब इन्हीं मनोभावों को वह किताब में पिरोकर पेश कर रही हैं.

Advertisement

मनीषा ने हाल में संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म 'संजू' में काम किया है और इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में भी दिखाई दी थीं.

बता दें कि मनीषा को साल 2012 में कैंसर डाइग्नोस किया गया था. खबर है कि उन्होंने किताब में अपनी इसी कहानी के बारे में लिखा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म संजू में मनीषा के किरदार को काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement