सिसोदिया ने पटाखों के खिलाफ अभियान में प्रिंसिपलों को पत्र लिखा

बच्चों को पटाखों के खिलाफ अभियान में भाग लेने के लिए उत्साहित करने के प्रयास के तहत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी एवं निजी स्कूलों और दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों सहित करीब दो हजार शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखे.

Advertisement
Manish Sisodia Manish Sisodia

स्नेहा

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

बच्चों को पटाखों के खिलाफ अभियान में भाग लेने के लिए उत्साहित करने के प्रयास के तहत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी एवं निजी स्कूलों और दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों सहित करीब दो हजार शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखे.

प्रधानाध्यापकों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दीपावली पर पटाखे चलाने के लिए हतोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार सभी पक्षों की मदद से एक अभियान चला रही है.

Advertisement

सिसोदिया ने पत्र में कहा कि आपके संस्थान नुक्कड़ नाटक, पदयात्रा, सम्मेलन, कार्यशाला जैसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को पटाखों के प्रति हतोत्साहित कर सकते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement