दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गली-गली घूमकर वोट मांग रहे हैं. पटपड़गंज विधानसभा में रोजाना 18 किलोमीटर की पदयात्रा के जरिए मनीष सिसोदिया घर-घर जाकर लोगों से अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
दिल्ली में वोटिंग से महज 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली में डोर टू डोर कैम्पेन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया से 'आजतक' ने घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी से चुनौती पर एक्सक्लूसिव बातचीत की.
यह भी पढ़ें- AAP का घोषणापत्र: राष्ट्रवाद, महिलाएं, पूर्वांचल...जानिए केजरीवाल के 28 वादों में क्या शामिल
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पटपड़गंज में लोग कामकाज की चर्चा कर रहे हैं. हर जगह यही नारा है कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है, झाड़ू पर बटन दबाना है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लीडर हैं, उनके नेतृत्व में 5 साल में इतने काम हुए जितने देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किए होंगे.'
लोगों को केजरीवाल सरकार पर भरोसा
बीजेपी के झगड़ा करने और काम न करने के आरोप पर सिसोदिया ने आगे कहा, 'सड़क, नाली, बिजली, पानी से लेकर सीसीटीवी जैसे काम, लोगों का सरकार पर भरोसा पैदा कर रही है. बीजेपी इन इलाकों में आकर काम देखें, वोटिंग के दिन बीजेपी को पता चल जाएगा कि काम कैसा हुआ है. हालांकि बीजेपी ने काम रोकने की खूब कोशिश की लेकिन हमने लड़ कर सारे काम करवाये.'
आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल गारंटी दे चुके हैं कि बिजली के बिल 200 यूनिट तक जीरो आते रहंगे, पानी के बिल मुफ्त आने से लेकर महिलाओं के लिए बसों की यात्रा मुफ्त रहेगी. मुफ्त बस यात्रा को कॉलेज छात्रों के लिए बढ़ाया जाएगा. साथ ही फ्री वाईफाई स्ट्रीट लाइट हर गली में लगाए जाएंगे. जो काम 70 साल में नहीं हुए वो 5 साल में हुए और बहुत से काम अगले 5 साल में करेंगे.'
प्रदूषण से निपटने के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली का प्रदूषण ठीक करने के लिए एल ब्लू प्रिंट है. लेकिन पराली से फैलने वाले प्रदूषण से निपटने का हल केंद्र सरकार और तमाम पड़ोसी राज्यों को निकालना होगा.'दिल्ली को अच्छी शिक्षा, बिजलीं, पानी की जरूरत
मनीष सिसोदिया ने चुनाव से 6 महीने पहले मुफ्त योजनाओं के ऐलान के विपक्ष के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, 'ये मुफ्त योजनाएं नहीं हैं बल्कि लोगों की ज़िंदगी में मदद करने का तरीका है. सरकार का मकसद यही होता है कि जनता की ज़िंदगी आसान हो. फर्क इतना है कि कोई काम शुरू में होता है तो कोई 6 महीने पहले हो जाता है.'
बीजेपी नेताओं की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, 'बीजेपी बवाल खड़ा करने की कोशिश कर रही है लेकिन हो नहीं पा रहा है. न बीजेपी बवाल कर पा रही है, न काम कर पा रही, बीजेपी हर जगह फेल है.'
आगे, बीजेपी से चुनौती के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोग कम्युनल पॉलिटिक्स नहीं चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि वो देश के किसी कोने से आकर दिल्ली में रहें और परिवार आगे बढ़े. आज लोगों को अच्छी शिक्षा, बिजली, पानी देने की जरूरत है. बीजेपी को कुछ नहीं आता है, चुनाव से पहले बीजेपी हिन्दू-मुसलमान करने की कोशिश करती है लेकिन दिल्ली में ये सब नहीं चलता है.'
ये पूछने पर कि 70 में से कितने सीटें आएंगी, मनीष सिसोदिया ने कहा, 'पूरा और मजबूत बहुमत होगा, जनता का मूड हुआ तो 70 सीटें आएंगी.'
पंकज जैन