कर्नाटकः मोदी का 'बर्दाश्त' बयान बेअसर, मंगलौर में चर्च पर हमला

कर्नाटक की मंगलौर शहर में मंगलवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक चर्च में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने बुधवार को बताया कि चर्च की खिड़िकियों और दरवाजों को तोड़ाफोड़ा गया लेकिन चर्च के अंदर किसी मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement
मंगलौर में चर्च पर हमला मंगलौर में चर्च पर हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

कर्नाटक की मंगलौर शहर में मंगलवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक चर्च में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस ने बुधवार को बताया कि चर्च की खिड़िकियों और दरवाजों को तोड़ाफोड़ा गया लेकिन चर्च के अंदर किसी मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.

चर्च ये हमला ऐसे में सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली के क्रिस्चियन इंस्टीट्यूट्स पर इसी तरह के हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर धर्म की रक्षा की जाएगी. मोदी ने कहा था, 'दुनिया ऐसे चौराहे पर खड़ी है जिसे अगर ढंग से पार नहीं किया गया तो हम बहुत पीछे चले जाएंगे.' पीएम ने कहा था, 'मैंने आधुनिक भारत का सपना देखा है. मेरा मंत्र विकास है, सबका साथ सबका विकास.'

Advertisement

इसी महीने की शुरुआत में दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार के एक कॉन्वेंट स्कूल पर हमला हुआ था. पिछले दो महीनों में दिल्ली के क्रिस्चियन इंस्टीट्यूट पर यह छठा हमला था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि भारत में आज कुछ घटनाएं ऐसी हो रही हैं जिससे खुद महात्मा गांधी होते तो उन्हें झटका लगता.

मोदी ने कड़े शब्दों में कहा था, 'मेरी सरकार किसी धार्मिक समूह के सरेआम या छिपकर किसी भी तरह की हिंसा की बर्दाश्त नहीं करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement