महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर स्कूल की कैंटीन में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है.
ये कदम उन्होंने सरकारी पैनल की जंक फूड (एचएफएसएस) पर आई रिपोर्ट के बाद उठाया है जिसमें कहा गया है कि इस खाने में वसा, नमक और चीनी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. इस पेनल ने ही स्कूल कैंटीन और इसके आसपास तकरीबन 200 मीटर के इलाके में स्कूल के समय जंक फूड न बेचने दिए जाने की सिफारिश की थी.
मेनेका ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के मामले में दखल की मांग की है.
aajtak.in