पत्नी ने नाश्ता-चाय देने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से अपनी पत्नी मंगल की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शनिवार की शाम को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक 49 साल के व्यक्ति ने अपनी 38 साल की पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का कारण जानकर कोई भी हैरान हो सकता है. पति ने गुस्से में सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने चाय और नाश्ता तैयार करने से मना कर दिया था. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से अपनी पत्नी मंगल की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शनिवार की शाम को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. यहां से करीब 390 किलोमीटर दूर शिरोल तहसील में कुरूंदवाड में यह घटना हुई.

अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ और मंगल छोटी छोटी बात को लेकर झगड़ा करते थे. शनिवार को बात उस वक्त बिगड़ गयी जब उसने पत्नी से नाश्ता बनाने को कहा क्योंकि उसका व्रत था और बाद में शाम को चाय बनाने को कहा.

लेकिन मंगल ने चाय बनाने से इंकार कर दिया और अपने पति के साथ बहस की. उसके बाद वह अपना सामान उठाकर अपने मायके के लिए निकल गई. मंगल बस स्टाप पर खड़ी बस का इंतजार कर रही थी कि उसी समय गायकवाड़ वहां पहुंच गया और उससे घर लौटने को कहा.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मंगल ने गायकवाड़ को भला बुरा कहा जिस पर गुस्से में आकर गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement