चोरी-चुपके बनाया महिलाओं का अश्लील वीडियो, 6 महीने की जेल

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को महिलाओं की अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में छह महीने जेल की सजा मिली है. 34 साल के नंथा कुमार पालकृष्णन ने चोरी छिपे करीब 60 महिलाओं का वीडियो बनाया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शख्स को महिलाओं की अश्लील क्लिप बनाने के आरोप में छह महीने जेल की सजा मिली है. 34 साल के नंथा कुमार पालकृष्णन ने चोरी छिपे करीब 60 महिलाओं का वीडियो बनाया है.

अखबार 'द स्ट्रेट टाइम्स' में छपी खबर के अनुसार पालकृष्ण अपने फोन के कैमरे को रिकॉर्डिंग मोड में ऑन कर लैपटॉप बैग में छुपा देता था. फिर सबकी नजर बचाकर देखते ही महिलाओं के पीछे बैग को रख देता था. रिपोर्ट के अनुसार साल 2013 में उसे इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखने के बाद आइडिया मिला. उसने इसी साल शॉपिंग मॉल और सबवे स्टेशनों पर महिलाओं को अपना शिकार बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement