फरीदाबाद में कलयुगी बाप ने 12 साल की बेटी से किया दुष्‍कर्म

फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्‍स पर अपनी 12 साल की बेटी के दुष्‍कर्म का आरोप लगा है. बच्ची और उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 20 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

फरीदाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्‍स पर अपनी 12 साल की बेटी के दुष्‍कर्म का आरोप लगा है.

शहर के मुजेसर इलाके में पड़ोसियों की जागरूकता ने एक बच्ची को उसके दरिंदे बाप से मुक्त कराया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. एक पिता पर अपनी 12 साल कि बेटी से एक साल से रेप करने का आरोप है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पीड़िता कि मानें तो उसके पिता ने दो शादी की है, उसके पिता ने पहली शादी उसकी मां से की थी. जब वह पैदा हुई तो कुछ ही दिनों बाद उसके पिता ने उसकी मां को घर से बाहर निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली, फिर दूसरी मां को भी घर से बाहर निकाल दिया और पीछले करीब एक साल से वह अपने पिता के साथ अकेली रह रही थी. आरोप है कि पिता उसके साथ दुष्कर्म करता और विरोध करने पर पीटता था.

बच्ची ने यह बात दो दिन पहले अपने पड़ोसियों को बताई तो पड़ोसियों ने अपनी तसल्ली करने के बाद आरोपी पिता को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता चाहती है कि उसके पिता को उसके किये की कड़ी सजा दी जाये.

आरोपी के पड़ोसी सहीराम रावत ने बताया, 'हमें दो दिन पहले यह बात पता चली. हमने महिलाओं के माध्यम से इसकी पुष्टि की और फिर आरोपी को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बेशक अपराध रोकने में पुलिस कि भूमिका अहम है लेकिन जिस तरह घरेलू अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, उसमे एक जागरुक पड़ोस की भूमिका की भी खासी ज़रूरत है, जैसा इस मामले में हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement