आमिर खान के काफिले से बाइक सवार घायल

शुक्रवार को अभिनेता आमिर खान के काफिले में शामिल कार की टक्कर एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल से हो गई. यह घटना पंचगनी के पास हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया.

Advertisement
अभिनेता आमिर खान अभिनेता आमिर खान

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

शुक्रवार को अभिनेता आमिर खान के काफिले में शामिल कार की टक्कर एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल से हो गई. यह घटना पंचगनी के पास हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया.

पीछे की कार से टक्कर
आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसकी पहचान होनी बाकी है. प्रवक्ता के मुताबिक जिस कार से यह दुर्घटना हुई वह काफिले में सबसे पीछे थी, जबकि आमिर खान काफिले की पहली कार में बैठे थे.

Advertisement

ठीक है घायल व्यक्ति
सूत्रों के मुताबिक घायल व्यक्ति को अभिनेता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अस्पताल ले गए. उसे हल्की चोट आई थी और अब वह ठीक है, उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement