पाकिस्तानः पत्नी ने चाय देने में की देरी तो पति ने कर दी हत्या

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को दो नाबालिग लड़कियों की मां को चाय में देरी के लिए कथित तौर पर उसके पति ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नाग्जी कोल्ही ने अपनी पत्नी केस्सो कोल्ही (23) की हत्या की बात कबूल की है.

Advertisement
पति ने कबूला जुर्म पति ने कबूला जुर्म

मोनिका शर्मा

  • इस्लामाबाद,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को दो नाबालिग लड़कियों की मां को चाय में देरी के लिए कथित तौर पर उसके पति ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया. हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नाग्जी कोल्ही ने अपनी पत्नी केस्सो कोल्ही (23) की हत्या की बात कबूल की है.

तांडो बागो शहर के थुही सेघारी गांव के केस्सो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

आरोपी ने कहा कि चाय मिलने में देरी होने पर वो गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement