बेटे की चाहत में 9 साल की बेटी को जिंदा दफनाते पकड़ा गया

त्रिपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. बेटे की चाह में एक शख्स को अपनी ही बेटियां खटकती थीं, इसलिए उसने अपनी 9 साल की बेटी को जिंदा जमीन में दफनाने की कोश‍िश की.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

त्रिपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. बेटे की चाह में एक शख्स को अपनी ही बेटियां खटकती थीं, इसलिए उसने अपनी 9 साल की बेटी को जिंदा जमीन में दफनाने की कोश‍िश की.

पुलिस ने उस शख्स को नौ साल की बेटी को जिंदा दफन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता उत्तम भौमिक ने शनिवार को बताया, 'अब्दुल हुसैन (30) ने अपनी बेटी जोशना के हाथ-पांव बांध दिए और उसे बॉक्सरनगर स्थित उसके घर के नजदीक खाली पड़े खेत में एक गड्ढे में दफन करने की कोशिश की.'

Advertisement

भौमिक ने बताया, 'जब पड़ोसियों ने यह अपराध होते देखा, तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हुसैन को पकड़ लिया.' पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने आधी दफन कर दी गई लड़की को बचाया.

यह घटना तब हुई, जब हुसैन की पत्नी आयशा खातून घर में नहीं थी. हुसैन की दो बेटियां हैं. वह अपनी बेटियों को पसंद नहीं करता था और बेटा चाहता था.

बहरहाल, लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

---इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement