आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते 2’ के बारे में गलत पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

आमिर खान और उनके टीवी शो सत्यमेव जयते 2 के बारे में गलत सूचना देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को राजस्थान के 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

आमिर खान और उनके टीवी शो सत्यमेव जयते 2 के बारे में गलत सूचना देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को राजस्थान के 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर के रहने वाला युवराज सिंह शक्तावत को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में इस मामले में 170 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी. speakingtree.in पर गलत जानकारी पोस्ट करने वाले इस आरोपी को बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी थी.

Advertisement

मार्च 2014 में टीवी शो के बारे में निंदात्मक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निर्माता श्रीनिवास रामा राव द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार अपराधा शाखा ने जांच करने पर speakingtree.in, santabanta.com और blogspot.com नाम की तीन आपत्तिजनक वेबसाइट मिली थीं.

संबंधित पुलिस अधिकारियों की मदद से पुलिस ने तीनों वेबसाइट को ब्लॉक करा दिया है.

इनपुटः भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement