न्यूयॉर्क में एक 25 वर्षीय आदमी ने स्पाइडरमैन जैसे कपड़े पहनकर पहले तो एक महिला टूरिस्ट को तंग किया और फिर एक पुलिसवाले को घूंसा भी जड़ दिया. इस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी का नाम जूनियर बिशप है. बिशप स्पाइडरमैन जैसे कपड़े पहनकर वहां मौजूद टूरिस्ट के साथ फोटो क्लिक करवा रहा था. एक महिला ने बिशप को 1 डॉलर की टिप दी तो उसने टिप लेने से इनकार कर दिया.
इसके बाद बिशप ने महिला से कहा कि वो सिर्फ 5, 10 या 20 डॉलर रुपये लेता है. वहां मौजूद पुलिसवाले ने ये देखा तो महिला से जाकर कहा कि वो अपनी इच्छा से जितने चाहे पैसे दे सकती है. ये देखकर बिशप ने पुलिसवाले से कहा कि वो अपना काम करे और उसके मामले में टांग न अड़ाए.
इसके बाद बिशप पुलिसवाले से लड़ता रहा और बहस करता रहा. पुलिसवाले ने जब बिशप को गिरफ्तार करना चाहा तो वो उसे को घूंसा मारकर वहां से भागने लगा. इसके बाद वहां और पुलिसवाले पहुंचे और बिशप को गिरफ्तार किया.
aajtak.in