थाने में पिटाई पर युवक ने की खुदकुशी, 5 पुलिसकर्मियों पर मर्डर का केस

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गये एक युवक ने कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई से परेशान होकर शनिवार को हवालात में फांसी लगा ली. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • फिरोजाबाद,
  • 27 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गये एक युवक ने कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई से परेशान होकर शनिवार को हवालात में फांसी लगा ली. इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि फरिहा थाना क्षेत्र के साहूमउ गांव के निवासी पवन कुमार (20 वर्ष) को नारखी क्षेत्र में अवैध रूप से लाई गयी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को उसने मौका पाकर हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. कुमार के परिजनों का आरोप है कि उसने पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने से नाराज होकर आत्महत्या की है.

Advertisement

युवक के परिजन की तहरीर पर देर रात आरोपी नारखी थानाध्यक्ष ध्यान सिंह, फरिहा के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी सिंह, प्रधान आरक्षी अवधेश कुमार तथा सिपाही जयवीर सिंह के खिलाफ हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर आरोपी सभी पांच पुलिसकर्मियों को रविवार को निलम्बित भी कर दिया गया.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement