चिटफंड स्‍कैम: नलिनी चिदंबरम से होगी पूछताछ!

पश्चिम बंगाल सरकार ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए रिटायर्ड जज श्यामल सेन की अगुवाई में एक कमीशन बनाया है. ये कमीशन 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगा.

Advertisement
नलिनी चिदंबरम नलिनी चिदंबरम

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए रिटायर्ड जज श्यामल सेन की अगुवाई में एक कमीशन बनाया है. यह कमीशन 6 महीने में अपनी रिपोर्ट देगा.

जस्टिस श्यामल सेन ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम से भी पूछताछ करेंगे. जस्टिस सेन ने यह भी कहा कि वो CBI से सुदीप्तो सेन की चिट्ठी भी मांगेंगे.

Advertisement

TMC के 2 सांसदों के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, एक चैनल के कर्मचारियों की शिकायत पर टीएमसी के दो सांसदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. माना जा रहा है कि टीएमसी के दो सांसदों को लेकर पार्टी पर काफी दबाव भी बढ रहा है.इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का कहना है कि उन्हे ममता बनीर्जी से कुछ ज्यादा रिलीफ की उम्मीद थी, 500 करोड़ का फंड काफी नहीं है.

पश्चिम बंगाल और असम में प्रदर्शन
चिटफंड कंपनी घोटाला सामने आने के बाद सैकड़ों निवेशकों का भविष्य अधर में लटकने के बीच पश्चिम बंगाल और असम में जगह-जगह प्रदर्शन हुए जबकि मामले के मुख्य आरोपी सुदीप्त सेन और दो अन्य को कोलकाता की एक अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अपनी गलतियां छुपा रही है TMC: कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस को यह पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि 6 माह के अंदर ही उसके सांसद ने अपना रुख बदल लिया. उधर, चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अपनी गलतियों को छुपाने के लिये कांग्रेस को घेरे में लेने की कोशिश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement